PM Modi Address the Nation : Unlock में Alert रहने की अपील की | वनइंडिया हिंदी

2020-06-30 408

Prime Minister Narendra Modi addressed the country amid Corona crisis period and tension with China. During this, PM Modi said that while fighting against Corona, we are now entering Unlock 2. PM Modi said that since unlock has started, the negligence among people has increased. Earlier we were very cautious, but today when more vigilance is needed then increasing negligence is a cause for concern.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट काल और चीन से तनाव के बीच देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जब से अनलॉक शुरू हुआ है लोगों में लापरवाही बढ़ गई है. पहले हम बहुत सतर्क थे लेकिन आज जब ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना चिंता का कारण है.

#PMModi #Unlock #oneindiahindi